असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, दबीर अब्बास। शहर के कांग्रेसजनों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के संसद के उपरी सदन राज्यसभा हेतु निर्वाचित होने पर हर्ष व्यक्त किया है । पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह, राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी , अजय मिश्रा , परवेज़ सिद्दीकी , केशव पासी आदि ने तिवारी के राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर खुशी जतायी है । इन नेताओं ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भूमिका की भी प्रशंसा की । यह भी कहा कि तिवारी को संसदीय अनुभव के साथ राजनीतिक योग्यता का लंबा तजुर्बा है ।कांग्रेसजनों ने रणदीप सिंह सुरजेवाला और मुकुल वासनिक की जीत की भी खुशी वयक्त की तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें