असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, शकील खान।जनपद के फूलपुर थानाअंतर्गत कनौजा खुर्द गाँव में वरिष्ठ पत्रकार मो0 हारुन अपने दामाद, पुत्री और पत्नी को लेकर अपने भांजे की शादी समारोह में शामिल होने के लिये पहुँचे थे जहाँ पर शादी का समारोह चल रहा था इसी बीच लगभग 11:30 बजे रात (11/05/2022) को अचानक आठ लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार मो0 हारुन उनकी पत्नी, बेटियों और दामाद के ऊपर इन लोगों ने हाँथ में पिस्टल लेकर पूरे परिवार पर जान लेवा हमला बोल दिया जिसमें महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर निकाला गया तब शादी समारोह में शामिल लोगों ने हमलावरों को दौड़ाया तो हमलावरों ने पिस्टल लहराते हुए जान से मारने कि धमकी देते हुए भाग निकले तब जाकर पत्रकार और साथ गये लोगों की जान बची इसके बाद पत्रकार ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दिया। इस हमले में शामिल नासिर अदनान उर्फ़ इरफ़ान, सिकंदर हयात उर्फ़ फैज़ान, अहमद, नबी और चार अज्ञात लोग शामिल थे जिसमें नासिर अदनान उर्फ़ इरफ़ान इनकम टैक्स विभाग का कर्मचारी है जो की सोनभद्र में कार्यरत है इससे पूर्व भी नासिर अदनान और सिकंदर हयात हमला कर चुके हैं इस हमले में नासिर अदनान और एक अज्ञात की फोटो भी प्राप्त हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें