बुधवार, 25 मई 2022

राशन की वसूली के विरोध में कांग्रेस का धरना -

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, दबीर अब्बास , 25 मई । प्रदेश कांग्रेस के आवाह्न पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने  चुनाव  के बाद प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता से राशन वसूली के विरोध में सिविल लाइंस में धरना दिया । अपराह्न पत्थर गिरजा पर एकत्र कांग्रेसजनों ने योगी सरकार की निंदा करते कहा कि गरीबों का वोट हथियाने के लिए मुफ्त राशन वितरण का प्रलोभन दिया  गया । अब उन्हें   राशन न देना पड़े इसलिये  पात्र -अपात्र होने का डर दिखाकर उन्हें राशन से वंचित करने की भाजपा ने नई चाल चली है । अब गरीबों को पहचानना भूल गई है ।

राशन की वसूली करना चाहती है । जिसके लिये डुगडुगी बजवा रही है और 24 रूपये के भाव से वसूली करके मुनाफा लेना चाहती है । दावा किया कि कारवाही के डर से दस हजार से ज्यादा लोगों ने अब तक प्रयागराज में राशन कार्ड सरेंडर किये हैं । जमुनापार अध्यक्ष अरुण तिवारी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा । गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव,  महासचिव मुकुंद तिवारी ,    संजय तिवारी, किशोर वार्ष्णेय,  करम चंद बिंद, फुज़ैल हाशमी, आशीष पांडेय , मनोज पासी, परवेज़ सिद्दीकी,  दिनेश सोनी , मो. असलम , हसीब अहमद,  संजय सिंह , राकेश पटेल,  इशरत चाँद , विनय पांडेय, रेयाज़ अहमद, विजय यादव, राज कुमार शुक्ल, अशोक सोनी, अनवार हसन, कामेश्वर सोनकर , मो. हसीन  आदि शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...