असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , दबीर अब्बास। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव फुज़ैल हाशमी ने उदयपुर में पार्टी चिंतन शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने के बयान का स्वागत किया है । श्रीमती गांधी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को लेकर मोदी सरकार को आईना दिखाने की सराहना देश भर में की जा रही है । कहा कि लगातार ऐसा माहौल पैदा किया जा रहा है कि लोग डर और असुरक्षा के माहौल में रहें । अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से क्रूरता के साथ निशाना बनाया जा रहा है ।
वे हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं , देश के नागरिक हैं । हाशमी ने कहा कि असल मुददों से ध्यान हटाने के लिए मज़हब से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं । यह भी कहा कि कांग्रेस ने जो उपक्रम खड़े किये थे उन्हें बेचा जा रहा है जिससे बेरोजगारी बढ़ी है । बेतहाशा महंगाई बढ़ी है जबकि लोगों की आमदनी दो गुना से भी ज्यादा कम हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें