असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार । जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देशभर में बिजली संकट को दूर किए जाने की मांग की है। श्री श्र सिराज ने कहा कि बिजली की भीषण कटौती से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस भीषण गर्मी में बिजली का जाना हर चीज का अस्त व्यस्त हो जाना है ।यहां तक की बिजली के ही कारण घरों में पानी पहुंचता है परंतु बिजली न होने के कारण घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है पानी का संकट भी गहराता जा रहा है। श्री सिराज ने कहा कि बिजली के संकट के कारण लघु उद्योग नहीं चल पा रहे हैं जिससे प्रोडक्शन नहीं हो पा रहा है तथा जिन मजदूरों का काम बिजली से जुड़ा है उनको आमदनी का संकट हो गया है। तथा आम जनमानस चैन की नींद भी नहीं सो पा रहे बिजली जाने के कारण रात में लोग उठ कर बैठ जाते हैं जिससे उनकी नींद पूरी नहीं होती उनका दिन भर खराब हो जाता है। ऐसी तमाम समस्याएं बिजली की घोर कटौती की वजह से हो रही है श्री सिराज ने भारत सरकार से मांग की है कि बिजली का संकट दूर किया जाए जिससे आम जीवन पटरी पर आ सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें