शनिवार, 7 मई 2022

मुसलमान को मज़हब से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं - फुज़ैल

 असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, निजी समाचार  । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव फुजैल हाशमी ने सरकार द्वारा मुसलमानों के मज़हब से खिलवाड़ पर कड़ा ऐतराज जताते कहा है कि कौम के लोगों में इस बावत गुस्सा है । शनिवार दोपहर हिम्मतगंज में आयोजित ईद मिलन में बतौर मुख्य अतिथि हाशमी ने कहा कि महंगाई , बेरोजगारी, अपराध से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अजान- हनुमान चालीसा के मुददों में उलझाया  जा रहा है । 

देश की तरक्की के बजाय बीते 8 सालों में भाजपा ने लव जेहाद, तीन तलाक़, धारा 370 ,  हिजाब, मस्जिद, मुसलमान , पाकिस्तान पर ध्यान रखा । पूछा कि आखिर कुर्सी के खातिर  सरकार  अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ कब तक नफ़रती बीज बोती रहेगी । उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद इलाके के सर्वे का कड़ा विरोध करते जानना चाहा कि अयोध्या के संत परमहंस ताजमहल में घुस कर क्या हासिल करना चाहते थे । हाशमी ने सीएम योगी को कट्टर  हिंदुत्व वादी बताते कहा कि ताज्जुब है कि पूर्व में मंदिर   मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति देने वाली सरकार उन्हें अब हटा रही । बताया  कि 25 करोड़ मुस्लिमों ने सड़कों पर नमाज़ न अदा कर मस्जिदों के अंदर अमन के साथ त्योहार मना सरकार का सहयोग किया ।साथ ही  सवाल दागा कि क्या हिंदू दशहरा, होली, कलश यात्रा, कांवड यात्रा या जगन्नाथ रथ यात्रा घरों के अंदर ही  करेंगे  ? उन्होंने जिलों, सड़कों, पार्कों के मुस्लिम नामों के बदलने  का विरोध किया । कहा कि आगरा के ज़ामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर मनकामेश्वर मंदिर पर करने की क्या जरूरत आन पड़ी । हाशमी ने आगे कहा कि नगर के एक स्कूल में बच्चों को टोपी पायजामा पहन हैप्पी ईद बोलने का गलत मक़सद कयों लगाया जा रहा है, यह मोहब्बत का पैगाम है, इससे किसी की भावनाऐं कैसे आहत होती हैं । यह भी आरोप लगाया कि देश में जहां भी दंगे होते हैं उसमें भाजपा और आरएसएस का हाथ होता है । इस मौके पर मौजूद लोगों में सेवँई बांट कर गंगा- जमुनी तहजीब पेश की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...