शनिवार, 7 मई 2022

नगर निकाय चुनाव मे सपा पुरी दमदारी से लड़ेगी-इफ्तेखार हुसैन ने बैठक मे बनाई रणनीति.

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज, निजी समाचार   आगामी।  नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे चौक स्धित नगर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व नगर निकाय चुनाव मे समाजवादी पार्टी के पार्षदों संग बैठक कर पुरी रणनीति तय्यार की।श्री ईफ्तेखार ने कहा सपा पूरी दमदारी के साथ सपा के प्रति समर्पित लोगों को ही प्रत्याशी घोषित करने के साथ दमदारी से चुनाव लड़ेगी।महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा हमे परिसीमन का इन्तेज़ार है अभी फिलहाल अस्सी वार्ड हैं।शहर क्षेत्र के विस्तार होने के कारण और भी इलाक़े नगर निगम परिक्षेत्र मे जुड़े हैं।वार्डो की संख्या भी बढ़ेगी वहीं कुछ वार्डो के क्षेत्र बदल भी सकते। हमारी रणनीति प्रत्येक वार्ड मे प्रत्याशी उतारने की है।रवि ने कहा भीतरघातियों पर इस बार उनकी करनी की सज़ा ज़रुर मिलेगी।सपा के प्रति निष्ठावान और समर्पित लोगों को ही इस बार टिकट मिलेगा।बैठक मे कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।पार्टी के अन्य वरीष्ठ नेताओं ने भी अपने सुझाव दिए।बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,मशहद अली खाँ ,भोला पाल ,पंकज साहु ,हरीषचन्द्र श्रीवास्तव ,नितिन यादव ,सै०आसिफ हुसैन ,रीता मौर्या ,सविता कैथवास ,मोहम्मद मुजीब ,संदीप सिंह सत्या ,अभिषेक यादव ,नन्हे मंसूरी ,अंकित कुमार पटेल ,शुभम यादव ,फय्याज़ अली,सुधीर निषाद ,जिज्ञांशू यादव ,जयभारत यादव ,अरविन्द यादव ,अमर सिंह ,विशाल सिंह ,सै०मो०अस्करी आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...