असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास समाजवादी पार्टी महानगर की मासिक बैठक मे नगर निगम चुनाव , संगठन को और संगठित करने के साथ पार्षदों संग बैठक कर कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे वरिष्ठ नेताओं से नगर निगम चुनाव के सम्बंध मे सुझाव मांगा गया।श्री इफ्तेखार ने कहा नगर निकाय चुनाव की घोषणा बहोत जल्द हो सकती है ऐसे मे सपा के जितने भी पार्षद हैं वह अपने वार्ड मे युद्ध स्तर पर लग कर जनता की मूलभूत सुविधाओं का निस्तारण कराने की कोशिश करें।सपा साई

किल चुनाव निशान पर ही अपने समस्त वार्ड से प्रत्याशी उतारेगी।महापौर का टिकट मांगने वाले भी अभी से क्षेत्र मे जा कर लोगों से मिलें।जो सबसे कर्मठ और जुझारू होगा उसे ही सपा महापौर का टिकट देगी।महासचिव रवीन्द्र यादव ने पार्षदों से पाँच वर्षों मे जर्जर सड़को और गड्डा मुक्त की बात कह कर अब तक दयनीय सड़को की सुध न लेने पर भाजपा सरकार को कटघरे मे खड़ा करते हुए कहा की बाबा जी को धार्मिक भावनाएं भड़काने और झूठे सब्ज़ बाग़ दिखाने से ही फुरसत नहीं मिलती की अपनी कही बातों को अमल मे ला सकें। शहर की अधिकांशतः सड़कें क्षतिग्रस्त हैं लेकिन पैसों की बंदरबाँट के लिए बनी बनाई सड़कों को दोबारा बना कर कमीशनखोरी हो रही है।पार्षद गण जमीनी स्तर पर सरकारी सुविधाओं से वंचित लोगों की आवाज़ बन कर सड़कों पर उतरें।बैठक मे संगठन को और चुस्त दुरुस्त करने के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।इस मौक़े पर सैय्यद इफ्तेखार हुसैन रवीन्द्र यादव ,इसरार अन्जुम ,मोईन हबीबी ,दिनेश यादव ,पप्पू लाल निषाद ,महबूब उसमानी ,सन्दीप यादव ,ओ पी यादव ,अभिमन्यु पटेल ,मोहम्मद ग़ौस ,महावीर यादव ,पार्षद गण अतहर रज़ा लाडले ,फज़ल खान ,रमीज़ अहसन ,मंजीत कुमार हेला ,इन्दू यादव ,रीता मौर्या ,सुषमा यादव ,सविता कैथवास ,काशान सिद्दीकी ,संदीप सिंह सत्या ,भोला पाल ,जयशंकर रावत ,अभिषेक यादव ,मोहम्मद हसीब ,सैय्यद मो०हामिद ,आशीष पाल ,मो०सऊद ,सुधीर निषाद ,अब्दुल्ला तेहामी ,रुपनाथ यादव ,शिवशंकर विश्वकर्मा ,राकेश वर्मा ,अजय यादव ,पंकज साहु ,नन्हे मंसूरी ,सैय्यद आसिफ हुसैन ,रजनीश पासी ,शुभम यादव ,सुशांत चंद्रा ,अरशद हुसैन ,अंकित कुमार पटेल ,आसिफ अन्सारी ,ताहिर उमर ,शानू हाशमी ,नीरज वर्मा ,सुजीत पाल ,मो०आमिर ,जिज्ञांश यादव ,आशीष कनौजिया ,जय भारत यादव ,गौरव वर्मा ,वरुण सोनकर ,उदय सिंह हेमन्त समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें