शनिवार, 21 मई 2022

बलिदान दिवस पर राजीव गांधी को कांग्रेसजनों का नमन-

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज, दबीर अब्बास। शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने  भारत रत्न राजीव गांधी को 31वें बलिदान दिवस पर कृतज्ञता पूर्ण नमन किया । प्रातः उनके पैतृक आवास आनंद भवन में कांग्रेसजनों ने राष्ट नेता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और देश निर्माण में उनके योगदान को याद किया । इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में  एआईसीसी सदस्य शेखर बहुगुणा ने कहा कि राजीव जी ने एकता और अमन के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया । वक्ताओं ने कहा कि वे विश्व नेता थे । जिन्होंने महिलाओं को हर क्षेत्र में 33% आरक्षण, 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज कानून , दल बदल कानून  और संचार टेक्नोलाजी ने भारत को दुनिया की अग्रणी  ताकत बना दिया था ।   अध्यक्षता शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने की । कहा कि संस्थाओं को  ध्वस्त करने के बजाय देश को एक सामरिक सोच की ज़रूरत है ।   राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने संचालन किया ।

  गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव,  संजय तिवारी, फुज़ैल हाशमी,  देवी पांडेय, हरिकेश त्रिपाठी, रविन्द्र सिंह, अजय मिश्रा, जावेद उर्फी, परवेज़ सिद्दीकी, प्रदीप द्विवेदी, मनोज पासी , भोले सिंह, विजय यादव, विनय पांडेय, इरशाद उल्ला , राकेश पटेल, अशफाक अहमद, दिवाकर भारतीय, अजय श्रीवास्तव , दत्तात्रेय त्रिपाठी, लाल बाबू साहू ,  अजेंद्र गौढ़, आदि मौजूद थे । कांग्रेसजनों ने मौन प्रदर्शन किया- प्रयागराज, 21 मई । राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के उपरांत पार्टीजनों ने आनंद भवन में ही पूर्व प्रधानमंत्री के हत्यारे एजी पेरारिवलन को दो दिनों पूर्व अनुच्छेद 142 में मिले विशेषाधिकार के तहत रिहा किये जाने पर सांकेतिक शांति प्रदर्शन किया । केंद्र सरकार पर घटिया राजनीति का आरोप लगाते कांग्रेसियों ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि हर उस वयक्ति के लिए दुख का दिन है जो भारत और भारतीयता पर भरोसा करता है । पीएम मोदी से पूछा, पूर्व पीएम के हत्यारे को रिहा किया जाना क्या यही राष्ट्रवाद है । शेखर बहुगुणा,  प्रदीप अंशुमन ,  सुरेश यादव,  किशोर वार्ष्णेय,  संजय तिवारी,  फुज़ैल हाशमी,  देवी पांडेय शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...