असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।आम आदमी पार्टी प्रयागराज के संगठन को मजबूती देने आए दिल्ली से विधायक सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कार्यकर्ताओं की समीक्षा की और संगठन को और मजबूत करने की हिदायत दी और कहा नगर निगम चुनाव से पहले हमें अपने संगठन को मजबूत करना है।
ताकि आने वाले इस निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी जीत का झंडा गाड़ सके,आप विधायक ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा जनता आम आदमी पार्टी की तरफ बड़ी उम्मीदों के साथ देख रही है। इस में बैठक की अध्यक्षता सह प्रभारी नितिन सिंह पटेल ने की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी आलोक श्रीवास्तव, सर्वेश यादव, रविन्द्र श्रीवास्तव, पूनम सिंह, अंजनी मिश्रा, पवन तिवारी, कन्हैया लाल सरोज, संजीव मिश्रा, विकास पटेल, विकास तिवारी, ज्योति प्रकाश चौबे, विशाल यादव, राहुल पटेल, रत्नाकर सिंह सौरभ सिंह, ओम मिश्रा,राम लखन चौरसिया, अकबर, आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें