शुक्रवार, 27 मई 2022

विश्व शांति के प्रतीक पंडित नेहरू को कांग्रेसजनों का नमन-

    असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज ,दबीर अब्बास   । शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने  देश के पहले प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरु को 58 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने कृतज्ञता पूर्ण नमन किया । प्रातः आनंद भवन में आयोजित समारोह में पार्टीजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर देश  निर्माण में उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने नेहरू को विश्व शांति के प्रतीक व गुट निरपेक्ष आंदोलन और निरस्त्रीकरण का प्रणेता बताया,  जिन्होंने भारत के बुनियादी ढांचे को अपने 17 साल के कार्यकाल में तैयार किया था । कहा कि देश में हाल के वर्षों में नेहरू के जीवन एवं कार्यों को कमजोर किया गया । गलत व्याख्या और तोड़ मरोड़ कर पेश करने से प्रभावहीन करने की कोशिश की गई । फिर भी उन्होंने जिन विचारों और मूल्यों को आगे बढ़ाया था वे आज और भी ज्यादा प्रासंगिक है । वे धर्मनिरपेक्षता के साथ युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत थे । आजादी के आंदोलन में वैभवशाली जीवन त्याग 10 वर्षो जेल में रहे ।


कांग्रेसजनों ने नेहरू के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।   गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव ने  अध्यक्षता की ।    संजय तिवारी, किशोर वार्ष्णेय, मुकुंद तिवारी, सिद्धनाथ मौर्य, फुज़ैल हाशमी, महेश त्रिपाठी, मनोज पासी, अजय मिश्रा, परवेज़ सिद्दीकी, प्रदीप द्विवेदी, मो. असलम , शशिकांत त्रिपाठी, इरशादउल्ला, राजेंद्र दुबे , राजबहादुर गुप्ता, राकेश पटेल,   अजय श्रीवास्तव , लाल बाबू , हसीब , कामेश्वर सोनकर आदि थे। बाद में कांग्रेसजनों ने बालसन चौराहा स्थित नेहरू की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...