शुक्रवार, 20 मई 2022

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। राज्यमंत्री दानिस आज़ाद ने आज ब्रहस्पतिवार को अपने आवास पर फ़कीर समाज प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की,

असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ, शक़ील खान इस दौरान फ़कीर समाज का संगठन आरएसएसफाउंडेशन इंडिया विचारक ताहिर शाह ने कहा कि,सूफीसंत हमेशा से मानवता की इबादत करता आया है उसके लिए जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र धर्म है,और राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया एक अति राष्ट्र्वादी मुस्लिम संगठन है। सूफीसंत फ़कीर समाज संगठन आज चौदह राज्यों में कार्य कर रहा है इस संगठन से जुड़े शाह सांई अलवी दीवान मदार दरवेश छप्परबन्द कलन्दर चिश्ती कादरी शोहरवर्दी साबरी वारसी जोगी समाज देश में नफ़रत मिटाने एवं मुहब्बत फैलाने का काम कर रहा है इसलिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यह समाज एक बड़ा कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है जिसमें समाज चाहता है कि माननीय राज्यमंत्री दानिश आजाद जी के नेतृत्व में हमारे मुख्यमंत्री माननीय योगिआदित्यनाथ जी कार्यक्रम में शिरकत करें। इसके लिए मंत्री जी ने शाह समाज से मलंगों का ग्यारह प्रतिनिधि मंडल बाइस मई को अपने आवास पर बुलाया है। जो कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन की समीक्षा करेंगे।


मंत्री जी ने कहा कि यहाँ आवास में भी समय समय पर सूफीसंतों के चरण पड़ते रहते हैं। उनकी संगत का सौभाग्य मुझे मिलता रहता है।'' बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री वसीम अलवी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन से फ़कीर समाज का भी सिर गर्व से ऊंचा हो जाएग सूफीसंत फ़कीर बदुद्दीन शाह जिंदाशाह मदार जी ने पूरे राष्ट्र की चेतना को जगाया था, पूरे राष्ट्र को अंधकार से निकालकर प्रकाश की राह दिखाई थी। हमारे गुरुओं ने पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण पूरे भारत की यात्राएं कीं। हर कहीं उनकी निशानियाँ हैं, उनकी प्रेरणाएं हैं, उनके लिए आस्था है। हमारे गुरुओं ने लोगों को प्रेरणा दी, अपनी चरण रज से इस भूमि को पवित्र किया इसलिए,सूफीज्म परंपरा वास्तव में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत परंपरा है। आजादी की लड़ाई में बाबा मजनूं शाह मलंग का देश के लिए जो योगदान है। उसके लिए पूरा भारत कृतज्ञता अनुभव करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...