असबाबे हिन्दुस्तान
लखनऊ, शक़ील खान इस दौरान फ़कीर समाज का संगठन आरएसएसफाउंडेशन इंडिया विचारक ताहिर शाह ने कहा कि,सूफीसंत हमेशा से मानवता की इबादत करता आया है उसके लिए जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र धर्म है,और राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया एक अति राष्ट्र्वादी मुस्लिम संगठन है। सूफीसंत फ़कीर समाज संगठन आज चौदह राज्यों में कार्य कर रहा है इस संगठन से जुड़े शाह सांई अलवी दीवान मदार दरवेश छप्परबन्द कलन्दर चिश्ती कादरी शोहरवर्दी साबरी वारसी जोगी समाज देश में नफ़रत मिटाने एवं मुहब्बत फैलाने का काम कर रहा है इसलिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यह समाज एक बड़ा कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है जिसमें समाज चाहता है कि माननीय राज्यमंत्री दानिश आजाद जी के नेतृत्व में हमारे मुख्यमंत्री माननीय योगिआदित्यनाथ जी कार्यक्रम में शिरकत करें। इसके लिए मंत्री जी ने शाह समाज से मलंगों का ग्यारह प्रतिनिधि मंडल बाइस मई को अपने आवास पर बुलाया है। जो कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन की समीक्षा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें