असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज शकील खान । थाना नैनी के थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली नैनी थाना चार्ज संभालते ही क्षेत्र का गस्त किया वहीं एग्रीकल्चर पुलिस चौकी पहुंच कर तेजतर्रार चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल के साथ किया क्षेत्रों का पैदल गस्त वहीं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सभी संदिग्ध वाहन तथा बिना हेलमेट के चालक का चेकिंग किया गया वही थाना अध्यक्ष चौकी इंचार्ज अपने हम राहियों के साथ एग्रीकल्चर महेवा खान चौराहा होते हुए टी सी आई गेट तक पैदल गस्त कर क्षेत्रों का दौरा किया जब से चौकी इंचार्ज ने चार्ज क्षेत्र का संभाला है तबसे अपराधी किस्म के लोग क्षेत्र छोड़कर पलायन कर चुके हैं वहीं क्षेत्रीय लोगों से हमेशा अच्छे व्यवहार एवं एकलाख मोहब्बत से क्षेत्रवासियों के दिल में अच्छी जगह बना लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें