असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ( शकील खान) आज जिला अधिकारी कार्यालय मैं विशेष सचिव प्रफुल कमल के द्वारा जारी लेटर जिसमे अधिवक्ताओं को अराजकतापूर्ण कार्य करने को लेकर संबोधित किया गया था।
जिसका मुखर विरोध हो रहा है इसी संदर्भ मैं आज हाई कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता श्री रितेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मैं इस आदेश की प्रति जिला अधिकारी कार्यालय के सामने आदेश का जारी लेटर जलाई गई, जिसमे मुख्य रूप से इक्तेदार अहमद बादशाह एड.जनार्दन यादव,नसीमअहमद सिद्दीकी एड,जितेंद्र यादव जीतू एड, निखिलभूषण एड, राशिद अली एड. नजर इकबाल कुरैशी एड,विपिन सोनकर, मो हरीश, अवधेश यादव, बंटी सिंह,पंकज कुमार एड,श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें