शनिवार, 14 मई 2022

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण में अल्पसंख्यक समाज ने सहयोग को बढ़ाया हाथ

---1 ईंट 1 रुपये से शिक्षा क्रांति।

---हाजी एहसान, शकील व कामिल शेख ने समाज को जोड़ा।

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, शकील खान।  एनजीओ पीडब्ल्यूएस द्वारा मात्र 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन शिक्षालय में सहयोग को अल्पसंख्यक समाज ने भी सहयोग को हाथ बढ़ाया है। इस बाबत उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हाजी एहसान अली, आगरा से मो. शकील व राजस्थान के भीलवाड़ा से मो. कामिल शेख आदि सामने आकर योगदान कर रहे हैं।   उपरोक्त के बावत प्रयागराज स्थित मुख्यालय से पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि बिजनौर से हाजी एहसान अली अभी तक लगभग 60 परिवारों को पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जोड़ चुके हैं जबकि आगरा के मो. शकील आजीवन सदस्य के रूप में सक्रिय हैं जबकि भीलवाड़ा से मो. कामिल शेख ने लगभग एक दर्जन लोगों को इस अभियान में जोड़ा है।  बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...