मंगलवार, 10 मई 2022

रसोई गैस के दामों में वृद्धि वापस हो- किशोर वार्ष्णेय

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास   । कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रू  एक  मुश्त बढ़ाये जाने की तीखी आलोचना की है तथा इसे सरकार द्वारा आम लोगों को परेशान करने वाला बढ़ा  कदम बताया है । उन्होंने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र भेज इसे रोल बैक करने की मांग की है । कहा कि पांच राज्यों के चुनावों के बाद पेट्रो- पदार्थों के बेतहाशा बढ़ोतरी से गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों पर इसका गहरा असर पड़ेगा । 
वार्ष्णेय ने कहा कि पीएम द्वारा हाल ही में  राज्यों से पेट्रोल , डीजल और रसोई गैस के दाम कम करने की अपील का कोई असर नहीं पढ़ा । यह भी कहा कि बीते दो सालों में पेट्रोल लगभग  35 रू और डीजल 34 रू प्रति लीटर महंगा हुआ है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 485 रू की वृद्धि हुई है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है  ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...