असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , दबीर अब्बास । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शास्त्री के साले ग्रुप कैप्टन अजय प्रकाश श्रीवास्तव का गुरुवार को रायपुर में हेलीकाप्टर दुर्घटना में निधन हो गया । उनके साथ एक अन्य कैप्टन की भी मौत हो गई । निधन का समाचार मिलने के बाद शास्त्री कांग्रेस चिंतन शिविर उदयपुर से दिल्ली रवाना हो गये । जहां बरार स्क्वायर शमशान घाट पर शनिवार 14 मई को अंतिम संस्कार किया जायेगा । नौ भाई बहनों में वे सबसे छोटे थे । कांग्रेसजनों की शोकसभा में अजय प्रकाश के निधन पर दुख वयक्त किया गया । पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह , शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन , राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, प्रो.एस.बी.लाल , अजय मिश्रा, इंद्रेश मिश्रा, अरूण चौरसिया, केशव पासी, अनिल श्रीवास्तव आदि ने शोक व्यक्त किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें