मंगलवार, 24 मई 2022

अध्यक्ष चांदनी शाह बानो ने कहा, राज्यमंत्री आदरणीय दानिस आजाद के नेतृत्व में फ़कीर समाज 21वीं सदी की सामाजिक परिवर्तन का एक उदाहरण है ।*

 असबाबे हिन्दुस्तान

 लखनऊ, शक़ील खान । फ़कीर समाज उत्तर प्रदेश में पावरहाउस के रूप में उभरा है और यह राजननैतिक व अन्य  सामाजिक परिवर्तन उपायों से संरक्षण, सुरक्षा, पुनुरूथान के लिए राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया ट्रस्ट आवश्यक सभी कदम उठा रहा है ।

फ़कीर समाज में धर्मगुरुओं ने सूफ़ी बाबा महमूद अलीशाह मलंग एवं सूफ़ी बाबा जियारत अलीशाह मलंग के सानिध्य में समाज को एक नई दिशा दिया है।

सूफ़ीसन्तो ने भाजपा सरकार में राष्ट्रवादी मुसलमानों को मेनधारा में जोड़कर देश की शोभा बढ़ाई है। विशेष रूप से दलित वंचित पसमांदा गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों के लिए सरकार तक पहुंच को आसान बनाने में मदद की है।

लखनऊ प्रांतीय पदाधिकारी कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री वसीम अलवी ने कहा कि फ़कीर समाज द्वारा आयोजित "आज़ादी का अमृत महोत्सव" लखनऊ कार्यक्रम में 

आदरणीय मुख्यमंत्री जी के आने से समाज मे एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

संगठन विचारक ताहिर शाह सांई बाबा ने कहा कि कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक हमारे आदर्श आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी (केंद्रीय अधिकारी आरएसएस)

ने फ़कीर मंगल समाज संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। उनकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक महत्व रखेगा।

सम्मेलन की थीम पर बोलते हुए मंत्री दानिस आजाद ने कहा कि कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक संसाधन सभागार आदि की सुविधा वह स्वयं उपलब्ध कराएंगे इसके लिए फ़कीर समाज ने उनको धन्यवाद दिया तथा धार्मिक पगड़ी बांधकर स्वागत कर भाजपा सरकार की सराहना की। समीक्षा बैठक में मंत्री ने अपने समापन वक्तव्य में कहा कि यह सम्मेलन 7 या 8 जून को होगा। 

बता दें कि आगामी सात या आठ जून लखनऊ में फ़कीर मलंग समाज सम्मेलन को सफ़ल बनाने के लिए रविवार को एक उच्च स्तरीय पदाधिकारी बैठक मंत्री आवास बिभवखण्ड गोमती नगर राज्यमंत्री दानिस आजाद जी ने समीक्षा करते हुए पर्याप्त बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने और मिशन 2024 में अल्पसंख्यक समाज को एक नया मोड दे दिया है । यह राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो फ़कीर जाति ( शाह सांई अलवी दीवान मदार दरवेश छप्परबन्द कलन्दर चिश्ती शोहरवर्दी साबरी कादरी जोगी वारसी) आदि पसमांदा समाज में वोट प्रतिशत  लगभग 40 से 45 के बीच है ।

बैठक में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से समाज से ही प्रतिष्ठित लोंगो में दरगाह मानकपुर से मुफ़्ती इसराफिलमदारी,प्रधान मजाहिर मदारी,सज्जादानसी एहतामूल बाकी मदारी, दरगाह देवा शरीफ से पार्षद आलम वारसी, फय्याज वारसी,बुलंदशहर दरगाह सज्जादानसी कुमैल कादरी,पीलीभीत से प्रधान शाहिद, यूनुस, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं प्रधान इश्तियाक शाह,मस्तान शाह,जिला फतेह पुर से आशिफ शाह,अनीस शाह,सुएब, वकील शाह,आफताब, सिकंदर, मोबीन,कानपुर देहात से अलीहम्मआद,जिला श्रावस्ती से सगीर अहमदप्रधान, निमुल्लाह, मुबारक,प्रयागराज से जुम्मा शाह,सूफ़ी निसार अहमद,डॉ आफताब आलम,जिला विजनोर से कमरुद्दीन शाह, शरीफ,फिरोज कादरी राष्ट्रीय संयोजक,तारिक हरदोई से इमरान, नोसाद जिला कोसांबी से  गुलफूल शाह, इसरार शाह जिला बरेली से मोबीन पश्चिमी प्रभारी,आजमगढ़ से सुल्तान शाह, अयोध्या से इज़हार शाह,महानगर लखनऊ की पूरी टीम आदि समाज के प्रधान, सभासद, पार्षद, धर्मगुरु,मुफ़्ती, कारी,चेयरमैन लोग मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...