असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज नैनी, शकील खान। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 200 साल से आबादी बसी हुई है उनमें से खतौनी और खसरे पर भी लोगों का नाम अंकित है फिर भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनको नोटिस दिया है जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है बताया जाता है कि कल दिनांक 9 मई को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी आए और एक दो लोगों पर कार्रवाई करके चले गए जिससे क्षेत्र में रह रहे तमाम लोगों में हड़कंप मच गया है उनका कहना है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसी भी तरह के पेपर देखने से इंकार कर दिया । जबकि वे लोग पक्के कागज होने के दावे कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारीगण किसी भी तरह के पेपर देखने की जहमत नहीं उठा रहे हैं जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं उनका कहना है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण यदि जबरदस्ती कार्रवाई करेगा तो हम लोग अपनी जान दे देंगे और इसका विरोध करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें