असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। जिसकी अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के राठौर के नेतृत्व मे हुआ वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया श्रीमति अनीता सिंह राज्य महिला आयोग के रूप मे विराजमान रही उन्होंने अपने शुभ हाथों से 16 कन्याओ की सादी सम्पन करवाने के लिये विवाह कार्यक्रम का सुभारम्भ किया, साथ ही धूप दीप अगरबत्ती एवं माल्यार्पण माँ आदि शक्ति का आवाहाँन करते हुये सुरुवात किया साथ ही दूसरे मुख्य अतिथि के रूप मे परम पूज्यनीय, श्री महंत सचिव चेतन पुरी गुरु महराज जी और विशिष्ठ माननीय श्री भगवान जी गुरु महराज ने सभी को प्रणाम किया एवं सात गुरु महराज भी मौजूद रहें, साथ मुख्य अतिथि श्री संदीप कुमार सचान उप निर्देशक युवा कल्याण अधिकारी व माननीय श्री सुरेन्द्र यादव जी राज्य महिला आयोग से आकर अपने कर्तव्यों को निभाने का सुंदर्य कार्य किया,, वहीं माननीय श्री माननीय श्री जगत लाल यादव पूर्व कमाडेंट व राष्ट्रीय प्रभारी जी के साथ मुख्य वेवस्थापक दिनेश यादव जो सुरच्छा प्रभारी एवं हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष भी हैँ उन्होंने कन्यादान कार्यक्रम को सुफल बनाने मे रात दिन एक करके सराहनीय योगदान किया,, साथ ही माननीय वी के श्रीवास्तव सस्था के लीगल एडवाइजर और साथ धर्मपत्नी श्रीमती शुश्मा श्रीवास्तव जी ने 16 विदाई की साड़िया और चूड़ियाँ सेट दिया।
माननीय डॉ आर के सिंह जी ने काफ़ी अच्छा नेतृत्व किया साथ डॉ निरंजन रॉय जी ने अपनी सारी मेहनत कन्यापूजन के योगदान मे किया साथ कन्याओं को कंगन सेट गिफ्ट भी प्रदान किया, माननीय श्री राजेश सोनी महासचिव जी ने भी सहयोग प्रदान किया था परन्तु किसी कारण बस उनके पिता जी का निधन हो जाने पर वो हमारे भाई राजेश कार्यक्रम मे नहीं पहुंच सके फिर सस्था परिवार को दुःख हुआ था लेकिन जो शंकल्प लिया गया है उसे पूर्ण किया गया सभी का सहयोग रहा,प्रदीप भारतिया प्रदेश सचिव जी ने काफ़ी बड़ा सहयोग किया रात दिन मेहनत किया दान एकत्रित करने मे वहीं वहीं माननीय श्री दीपचंद्र उर्फ़ मुन्ना पासी पूर्व प्रधान जी ने 21000 का 16 मंगल सूत्र कन्याओं को दान के रूप दिया वहीं साथ श्री राजेश निषाद चाका ब्लॉक ने पाँव की चांदी की 16 बिछिया दिया श्रीमती कुसुम गुप्ता जी ने सहयोग करते हुये अपना आशीर्वाद प्रदान किया वहीं माननीय श्री राम जी निषाद वरिष्ठ समाजसेवी जी ने 16 गैस चुल्हा और 16 साड़िया कन्याओं को दान दिया, वहीं विकाश उर्फ़ रवि निषाद समाजसेवी के द्वारा 16 मिक्सर सप्रेम भेट किया गया, वहीं माननीय राजकुमार जय सवाल कार्यकारिणी अध्यक्ष जी के द्वारा 15 घड़िया गिफ्ट दिया गया, वहीं संतोष हलवाई झलवा मामा जी की तरफ चांदी का तकपात दान मे दिया गया वहीं श्री नंदू निषाद वरिष्ठ समाजसेवी की तरफ से दुल्हन को चुनरी शाल सप्रेम भेट दिया गया, वहीं श्री मति रचना जायसवाल की 11 बहनों ने मिलकर लहगे के लिये अनुदान किया उनके ट्रस्ट इलाहबाद को धन्यवाद, साथ इलहाबाद से कितनी महिला शक्तियों का आगमन हुआ कन्यादान कार्यक्रम मे वहीं माननीय डॉ बी के कश्यप जी द्वारा 15 हजार की चेक देकर सप्रेम भेट किया गया,वहीं संगम नगरी से चलकर हमारी बहनों मे राधारानी ने कँगन 16सेट और 16 कड़ा दान किया। साथ ही श्रीमति मंजू राठौर ने और आर के राठौर राजेश निषाद मामा एवं प्रिंस राठौर व क्रिश राठौर जी ने पूजा अर्चना किया वहीं श्रीमती मंजू देवी ने सोने की नथिया देते हुये कन्याओ के चरणों को छूकर प्रणाम करते कन्यादान भी किया,, क्योंकि यह शंकल्प आज से 12 वर्ष पहले माँ वैष्णो देवी के मंदिर मे पति पत्नी ने मिलकर लिया था आज वह संकल्प सभी के आशीर्वाद और मेहनत से पूर्ण हुआ हैँ,, वहीं श्रीमती मिनाक्षी गुप्ता और श्रीमती वविता जी ने भी अच्छा सहयोग किया वहीं श्रीमती उषा दीदी, श्रीमती गुड्डी देवी,श्रीमती सुमन दीदी और सुधा शर्मा, एवं प्रीती दीदी व रेनू शर्मा कमला देवी और , माननीय डॉ अरविन्द भारतिया जी मण्डल प्रभारी होकर सहयोग किया, साथ ही शशि कांत उर्फ़ गोलू जी ने नास्ते का कार्य भार्य की जिम्मेदारी निभाया,, वहीं रवि निषाद, मयंक निषाद,मुंशी लाल निषाद, अमित निषाद, गोलू निषाद, श्याम निषाद, प्रदीप निषाद, विनोद निषाद व संजू निषाद जैसे अनेकों पदाधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया वहीं मिशन इनफार्मेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा यह पहला शंकल्प था जो माँ जगत जननी ने पूर्ण किया है, सम्पूर्ण भारत से दहेज़ की प्रथा समाप्त करना होगा उसके लिये मिशन इनफार्मेशन ने ठाना है की गरीबों की हर जगह गाँव गाँव मे जाकर मदद करेंगे और गरीब परिवारों की कन्याओं का उद्धार करेंगी सम्पूर्ण भारत मे मिशन इनफार्मेशन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें