असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,शकील खान। नैनी थाना क्षेत्र में इंदरपुर मस्जिद में जुम्मा की अलविदा की नमाज अदा की गई जिसमें से शकील खान का लड़का सलमान खान अलविदा की नमाज अदा अल्लाह ताला से सारे मुस्लिम समाज को अपनी कौम को दुआ नमाज पढ़ने की तौफीक अता फरमाए दुनिया में सारे लोग खुशहाली की जिंदगी जी सकें हमारी दुआ सारे मोमिन के लिए है जो हमारी मुस्लिम परेशान हाल में उनकी परेशानी से दूर फरमा दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें