शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

प्रधानमंत्री को नफरत फैलाने वालों के खिलाफ चुप्पी तोड़ी चाहिये

 असबाबे हिन्दुस्तान 

       प्रयागराज निजी समाचार ।  जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने नफरत माहौल बनने से दुखी होकर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र सिराज खान ने पत्र में कहा है कि लगातार देश में कुछ लोग नफरत का माहौल पैदा कर रहे हैं कभी लव जेहाद के नाम पर कभी  मोब लिंचिंग के नाम पर कभी बीफ के नाम पर कभी अजान के नाम पर इसी तरह के बहुत सारे मामले लगातार सामने आते रहते हैं पर सरकार की तरफ से उसपर संज्ञान नही लिया जाता है। श्री सिराज खान ने कहा कि इधर तो हद हो गई कि हिंदू मुस्लिम के बीच में इतनी अधिक नफरत फैलाने का प्रयास किया गया की उसकी सीमा ही समाप्त हो गई कुछ उदहारण के तौर पर मैं बताना चाहता हूं कि कर्नाटक में एक मन्दिर के सामने एक मुस्लिम  समुदाय का वयक्ति फल बेच रहा था कुछ हिंदूवादी लोगों ने उसका फल ही सड़कों पर फेंक दिया ।मध्य प्रदेश में एक मुस्लिम चूड़ीवाले  तसलीम के साथ मार पीट इसलिये  की गई कि वह मुसलमानों था।एक कामेडीयन को बिना कोई अपराध के महीनों जेल मे रहना पड़ा ।कर्नाटक में एक अकेली  मुस्लिम लड़की को कुछ लोग नारे लगाकर उसके साथ दुरय व्यवहार कर रहे थे कयोंकि वह हिजाब में थी।यति नरसिंघाननद जैसे दर्जनो  भगवा धारण किये हुए मुसलमानों के नरसंहार की बात कर रहे हैं ।एक टी वी न्यूज चैनल के लोग हल्दी राम की दुकान पर उर्दू अरबी भाषा पैकेट पर लिखे जाने को लेकर बवाल कर रहे थे।भारत सरकार के एक मंत्री देश के गद्दारों को गोली मारों सालो को नारा लगा रहे थे।दिल्ली राजधानी मे बिना इजाज़त कुछ लोग यह नारा लगा रहे थे कि मुल्ले काटे जायेंगे ।शहर- शहर भगवाधारी मस्जिदों के सामने खड़े होकर भड़काऊ नारे लगा रहे थे दंगा करने फैलाने का काम कर रहे थे।सुलली डील बुलली डील के नाम पर मुसलिम महिलाओं की इज्जत उछाली जा रही थी।अपने आपको महंत कहने वाला दानव मुसलिम महिलाओं के साथ बलात्कार करने की बात करता है।ऐसी सैकड़ो घटनाये हो रही है श्री सिराज ने कहा कि मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ़ नफरत फैलाने का काम जारी है लेकिन अफसोस तो यह है कि माननीय प्रधानमंत्री  द्धारा इसकी निंदा भी नही जा रही है ऐसी घटनाओं पर  कोई भी टिप्पणी नही आ रही है भारत सरकार या प्रदेश की सरकारें भी इस पर खामोश है नफरत फैलाने वालो के विरूद्घ कोई कठोर कार्यवाही नही की जा रही है जिसके कारण मुसलमानों एवं इस्लाम को बदनाम करने उनके प्रति नफरत फैलाने वालो का हौसला बुलंद है वह जो चाह रहे हैं कर रहे हैं जो चाह रहें हैं बोल रहें हैं ।यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश में हिंसक माहौल पैदा होगा जो देश हित में नहीं है देश की एकता-अखंडता को नफरत फैलाने वाली शक्तियों से खतरा है।माननीय प्रधानमंत्री जी द्धारा यह नारा दिया गया है कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास  परंतु यह सिर्फ नारा ही बनकर रह गया है ।प्रधानमंत्री को  नफरत फैलाने वालों के खिलाफ बोलना चाहिये इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ।नहीं तो तो देश में वैमनस्य फैलता जायगा।यदि कोई  मुसलमान भी किसी धर्म या उसके मानने वालों के विरुद्ध गलत बयानी करने का काम करता है तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिये ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...