शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

बाबा साहब का सारा जीवन समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बीता : योगेश चंद्र यादव ।

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार  : समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय इलाहाबाद में सपा जिलाध्यक्ष श्री योगेश चंद्र यादव जी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्त्ताओं ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की जयंती मनाई । बता दें की सुबह 9:30 बजे सपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं संग हाई कोर्ट के पास अम्बेडकर चौराहे पर स्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद सपा कार्यालय जॉर्ज टाउन में गोष्ठी मनाई गयी। सपा कार्यालय में बाबा साहब की जयंती पर रखी गयी गोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष श्री योगेश चंद्र यादव जी ने कहा की बाबा साहब ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। उन्होंने भारतीय समाज में समानता लाने के काफी प्रयास किए दलितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया।
उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया । इस दौरान नगर अध्यक्ष इफ़्तेख़ार हुसैन , एमएलसी डॉ मान सिंह यादव , पूर्व सांसद धर्मराज सिंह पटेल, बाबू गुलाब चंद्र , राम मिलन यादव , नंद लाल सिंह पटेल, ह्रदय मौर्या, दिनेश पासी, संदीप यादव, महबूब उस्मानी, वज़ीर खान, आशुतोष तिवारी, बिटटू भारतीया , कृपाशंकर बिंद, सुभाष कटका, विजय मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...