मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।   शाहनवाज आलम साहब चेयरमैन के आदेश अनुसार महामहिम राष्ट्रपति महोदय नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन वाया जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज के माध्यम से अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद के शहर अध्यक्ष अरशद अली के नेतृत्व में दिया गया जिसमें वर्तमान समय में जगह-जगह हिंदू-मुस्लिम सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है देश के हर प्रांत में उसको रोके जाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय से की गई है इस मौके पर अरशद अली ने कहा हिंदुस्तान एक धर्म निरपेक्ष देश ये महात्मा गांधी जी बाबा भीम राव अम्बेडकर जी के आदर्शो का देश है या गोडशे वाली नीतियों की कोई जगह नहीं है 

 अरशद ने कहा कुछ भाजपा और संघ परिवार से जुड़े गुंडे देश की गंगा जमुना तहजीब को बिगाड़ने में लगे हैं अता महामहिम राष्ट्रपति महोदय से तत्काल प्रभाव से ऐसे लोगो पर उच्चित करवाही करने का निवेदन करते है। ज्ञापन देने वालों में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुनताज सिद्दिकी, कमाल अली, मो हारिस, महफूज अहमद, नसीम हासमी, परवेज सिद्दिकी, जाहिद नेता, अरमान कुरेशी, मुस्तकिन कुरेशी, मो आरिफ, परवेज खान, आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...