असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । ग्रीन विजन प्रोडक्शन के बैनर तले दो युगों त्रेतायुग और कलयुग के प्रेरणादायी सच को जोड़कर प्रयाग राज में बनने जा रही हिन्दी फीचर फिल्म श्रृंगवेरपुरम् के लिए कुछ महिला/पुरुष व बाल कलाकारों की ज़रूरत के मद्देनज़र आज दिनांक 27 अप्रैल 2022 को दिन में 12ः00 बजे से शाम 05:00 बजे तक कलाकारों के चयन के लिए आॅडिशन हेरिटेज बड़ी कोठी दारागंज प्रयाग राज में लिया गया । आॅडिशन में फिल्म के निर्देशक संजय पुरुषार्थी एशोसिएट निर्देशक यशी विदूषीश्री के अतिरिक्त निर्णायक मण्डल में प्रमुख रूप से वरिष्ठ रंगकर्मी एज़ाज़ खाॅन, राजेश कुमा. श्रीवास्तव अवधेश निषाद, अमित शर्मा रहे l आॅडिशन में 05 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के 140 लोगों ने अपने अपने अभिनय से निर्णायक मण्डल को प्रभावित करने का प्रयास किया l चयनित प्रतिभागियों को शीध्र ही सूचित किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें