मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

*पुलिस लाइन के पास रिटायर्ड कर्मी से डेढ़ लाख की लूट, एसबीआइ से रुपये निकाले थे*

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, शकील खान। :पुलिस लाइंस के सामने स्थित भारतीय स्‍टेट बैंक की मुख्‍य शाखा से रुपये निकालकर अपनी कार की तरफ जा रहे रिटायर्ड कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने 1.50 लाख रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार झूंसी के रहने वाले सेवानिवृत्‍त कर्मी सुधाकर अपने बेटे सुशील के साथ बैंक जा रहे थे। बैंक से सुधाकर ने ढाई लाख रुपये निकाले। बैग में उन्‍होंने डेढ़ लाख रुपये रखे थे जबकि एक लाख रुपये जेब में रख लिया। जैसे ही वह पुलिस लाइंस के पास खड़े कार की ओर बढ़े, बाइक सवार बदमाश बैग में रखा डेढ़ लाख रुपये लूट ले गए।
पुलिस लाइन के निकट हुई लूट की घटना के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना इतनी जल्‍दी हुई कि पिता-पुत्र कुछ समझ पाते, इससे पहले बाइक से बदमाश आए-गए हो गए। सूचना पर एसपी सिटी, क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची। भुक्‍तभोगी से पूछताछ करने के बाद बदमाशों का हुलिया के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने कांबिंग भी की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...