पीड़ितों की सहायता का आईजी ने किया आह्वान
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। बाबासाहेब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर की 131 वीं जयंती के पावन अवसर पर डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), देवपती मेमोरियल ट्रस्ट और प्रबुद्ध फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर "समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला- 2022" का आयोजन उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता शुकदेव राम की अध्यक्षता में किया गया। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने मेले में आये जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब द्वारा संविधान सभा को प्रदत्त संविधान में सभी वर्गों के हितों की संवैधानिक व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण कोई भीख नही बल्कि प्रतिनिधित्व है। बाबा साहेब तो पृथक निर्वाचन प्रणाली के लिए प्रयासरत थे और सफल भी रहे किन्तु गांधी जी के कारण उसके बदले में आरक्षण मिला। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर बहुत ज्यादा निर्भर नही रहना है उच्च शिक्षा पर जोर दिया। एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब भारत व राष्ट्र के सच्चे सपूत थे वे कभी देश के बंटवारे के पक्षधर नही थे। वे भारत-पाकिस्तान विभाजन के पक्षधर नही थे। एडीजी ने सर्व प्रथम भारत के संविधान की प्रस्तावना को सभी के साथ सावधान की मुद्रा में दोहराया। उन्होंने महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर चर्चा की। कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने समाज के सभी वर्गो से अपील की है कि समाज के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की है। उन्होंने पीड़ितों की सहायता करने हेतु आह्वान किया। आईजी ने सभी से बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया। उक्त अवसर पर एसपी अपराध सतीश चंद्र ने कहा कि आज भारत मे ही नही सम्पूर्ण विश्व मे बाबा साहेब की जयंती मनाई जा रही है। बाबा साहेब के विचार समाज व देश के लिए हितकर व कल्याणकारी है। सत्तर वर्ष के विकास की गति के लिए सफल भारत का संविधान है। उन्होंने वैज्ञानिक विचारधारा के साथ शिक्षा पर बल दिया। शिक्षा से समाज आगे बढ़ेगा।
अम्बेडकर मेले में दावा ने अधिकारियों को किया सम्मानित
बाबा साहेब के 131 वीं जयंती के अवसर पर हाईकोर्ट स्थित अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर आयोजित भव्य अम्बेडकर मेला कार्यक्रम में बहुजन समाज में समर्पित भाव से जनता की निष्काम भाव से सेवा करने वाले समाजसेवी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन ((दावा) की ओर से जनपद हरदोई में तैनात उद्योग विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार, प्रयागराज के भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश, असि. कमिश्नर वाणिज्यकर केदार नाथ व मिथलेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रामस्वरूप, सहायक अभियंता कामिनी कौशल, सहायक अभियंता समरजीता सोनकर, सहायक अभियंता ज्योति प्रकाश सोनकर, सहायक अभियंता विजय कुमार, जूनियर इंजीनियर संतोष चंद्र व जूनियर इंजीनियर मुन्ना कुमार तथा जल निगम के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार, सहायक अभियंता ऋषिकेश कुमार, रंजीत कुमार तथा मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के डा. दिनेश कुमार, डा. कमलेश कुमार सोनकर, डा. अशोक कुमार प्रियदर्शी, व सिविल लाइन डिपो के एआरएम सी. बी. राम व उमरे के लेखा सहायक अमरनाथ को मुख्य अतिथि एसपी क्राइम सतीश चन्द्र और एसपी प्रोटोकाल रवि शंकर निम द्वारा "डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान- 2020 व 2022" देकर सम्मानित किया गया।
प्रबुद्ध गौतम बाल रंगमंच सम्मान से सम्मानित किये गए रंगमंच के बाल कलाकार
प्रबुद्ध फाउंडेशन की ओर से बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के साथ साथ बहुजन रंगमंच के संरक्षण संबर्धन व उसके विकास के साथ साथ उसके पुनरस्थापत्य के लिये सतत कार्य कर रहे बहुजन समाज के बाल कलाकारों में प्रज्ञा गौतम, आंचल, रिया, प्रज्ञा रश्मि गौतम, उन्नति राज, पायल तथा इशान्त, श्रेष्ठ, शशि सिद्धार्थ व हर्षराज को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रबुद्ध गौतम बाल रंगमंच सम्मान-2020 व 2021 प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान में प्रत्येक बाल कलाकार को दो हजार नगद मय सम्मान पत्र दिया गया।
जयन्ती पर पुस्तक "हिन्दी दलित रंगमंच की दस्तक" का हुआ विमोचन
अम्बेडकर जयन्ती में हाईकोर्ट पर आयोजित भब्य कार्यक्रम में उपस्थिति अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रख्यात बहुजन साहित्यकार मोहनदास नैमिशराय द्वारा सम्पादित और अनन्य प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक "हिन्दी दलित रंगमंच की दस्तक" का विमोचन किया गया। पुस्तक "हिंदी दलित रंगमंच की दस्तक" के पेज संख्या 212 से 235 तक प्रयागराज के बहुजन रंगकर्मी रंग निर्देशक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम द्वारा लिखित "इलाहाबाद में दलित बाल रंगमंच का स्थापत्य व इतिहास" पढ़ने को मिल जाएगा। शोधार्थियों और साहित्य प्रेमियों को हिन्दी दलित रंगमंच की दस्तक से दलित रंगमंच पर विस्तार से जानने और शोध करने को मिल सकेगा।
रन फार डा. अम्बेडकर दौड़ के रनअप हुये पुरस्कृत
देवपती मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से अम्बेडकर माह के प्रथम रविवार तीन अप्रैल को डा. अम्बेडकर के सम्मान में आयोजित रन फार डा. अम्बेडकर दौड़ के रन अप रहे पांच विजयी धावकों में शनि निषाद, दिनेश यादव, दूधनाथ, नीतू और राखी निषाद को अतिथियों द्वारा क्रमशः पांच, चार, तीन, दो और एक हजार की नगद राशि मय सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें