बुधवार, 6 अप्रैल 2022

पीडब्ल्यूएस होली मिलन व सम्मान समारोह सम्पन्न

  असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज. शकील खान। एनजीओ पीडब्ल्यूएस परिवार का होली मिलन व सम्मान समारोह प्रयागराज के लूकरगंज में सम्पन्न हुआ।     जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार के होली मिलन व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आज आर यू रिंकी रेनू एडवोकेट के नेतृत्व, मा. हाई कोर्ट इलाहाबाद के अपर शासकीय अधिवक्ता पी सी सिंह की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि राम भरोसे पटेल, जिलाध्यक्ष ईशान मुम्बई की उपस्थिति में अत्यंत शानदार, सफल व अनुकरणीय रहा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ समाजसेविका डॉ रश्मि शुक्ला, राम भरोसे पटेल व मनोरमा जी द्वारा प्रस्तुत मनमोहक भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज के इस विशेष अवसर पर पीडब्ल्यूएस परिवार के संस्थापक प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट द्वारा एजीए  पी सी सिंह जी को संगठन की पत्रिका व मिष्ठान्न भेंट करते हुए 1 ईंट 1 ₹ के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय योजना को उपस्थित विद्वतजनों के समक्ष रखा गया। आज के अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि राम भरोसे पटेल जी ने विस्तार से पीडब्ल्यूएस परिवार के कार्यक्रमों की चर्चा की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एजीए पी सी सिंह ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय योजना की सराहना करते हुए सभी उपस्थित साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम में  सुमित्रा सिंह एडवोकेट, मानव सर्जनात्मक सेवा संस्थान, आर यू रिंकी रेनू एडवोकेट, महजबी बेगम एडवोकेट क्लर्क, रेनू श्रीवास्तवा एडवोकेट, मनोरमा, श्वेता साहू, आशीष कुमार श्रीवास्तव, ब्रजेन्द्र श्याम अम्बुज, राजेन्द्र कुमार, शिवलाल पाण्डेय, राज किशोर मिश्र (बांदा), राम देव शर्मा (रोहतास, बिहार), राकेश वैश्य जी (शंकर होटल, चौक, प्रयागराज), डॉ रश्मि शुक्ला जी आदि वरिष्ठ समाजसेवी साथियों को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में विशेष रूप से सुमित्रा सिंह एडवोकेट, राजेन्द्र केसरवानी, अनिल सोनकर, जितेंद्र मिश्र, विनय गुप्ता, आशीष चौधरी एवं  आर यू रिंकी रेनू एडवोकेट द्वारा  कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरा समय देकर उच्च स्तरीय व्यवस्था बनाने की नेतृत्व कला ने सभी को प्रेरित किया। बांदा से आये साथी निशांत गुप्ता, प्रयागराज से शशांक, ऊषा सिंह एडवोकेट, सुनीता गुप्ता एडवोकेट ने विशेष सहयोग करते हुए जल्द ही एक और कार्यक्रम आयोजित करने का विचार दिया। आज उपस्थित सभी साथियों ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय महाअभियान की सराहना करते हुए अनवरत सहयोग का विश्वास दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...