देवा सेवा संस्थान के बैनर तले 26 मई को सफ़र की होंगी शुरुआत
असबाबे हिन्दुस्तान
नैनी, प्रयागराज शकील खान । ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह व देवा शरीफ मजार पर जियारत को लेकर एक वर्चुअल बैठक देवा सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित की गई। जिसे लेकर संस्थान के अध्यक्ष देवा श्रीवास्तव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य भारत की धरोहर से लोगो को रूबरू करना है।

साथ कि कम खर्च में संस्थान के सदस्यों व आम जन को दरगाह एवं मजार पर जियारत करना है। इसके बाद संस्थान के उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ल व नाजिम खान ने बताया कि सफ़र नैनी चकदोंदी से शुरु होकर आगरा ताजमहल, किला, राजस्थान अजमेर शरीफ दरगाह, हिन्दलवली ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह, आपके साहबजादे की दरगाह सरवाड़ शरीफ, आना सागर, ढाई दिन का झोपड़ा, लखनऊ छोटा इमाम बड़ा, बड़ा इमाम बड़ा, भूल भुलईया, देवा शरीफ होते हुए प्रयागराज वापस होंगी। संस्थान की अलकमा शेख़ राहिल अंसारी ने कहा की यह काफ़ी नेक काम है, जियारत करने और करवाने से काफ़ी सवाब मिलता है। अल्लाह ताला इससे खुश होते है और बरक्कत देते है। वर्चुअल बैठक में मुख्यरूप से कर्मवीर आर्या, मनतसा, आलसिफा, राहुल जयसवाल, जैनब, साईना, सानिया, हमजा, हबिबा, जीनत, रेहान, एलिशान, असद सहित तमान लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें