शनिवार, 16 अप्रैल 2022

संसद भवन पर 15 अगस्त को होगा भीमरूदन यात्रा का समापन

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज निजी समाचार  बारा प्रयागराज , पूर्वांचल दलित अधिकार मंच (पदम) के संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम में नेतृत्व में बारा विधानसभा के जसरा ब्लाक स्थित ग्रामसभा दौना में भीम रुदन यात्रा पहुंची और बाबा साहब डा. अम्बेडकर की जयन्ती मनाते हुये हजारों की संख्या में भीमरूदन यात्रा/ जय भीम कारवां का समापन 15 अगस्त को दिल्ली स्थित संसद भवन पर होगा। इस यात्रा / कारवां का नेतृत्व पदम संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने आज दौना गांव से शुभारम्भ किया।  संयोजक रामबृज गौतम ने भीमरुदन यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया कि आने वाले 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे होने वाले है। देश की आज़ादी के पचहत्तर साल बाद भी हमारे देश में छुआछूत व भेदभाव है व हम सभी समानता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बाबा साहब ने हमे संविधान दिया लेकिन देश की सरकारों ने छुआछूत को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये है। एक तरफ देश में नई संसद भी बनाई जा रही है।

 तो हम सभी दलित संगठन पूरे देश में एक देश-एक राष्ट्र भीमरूदन कार्यक्रम के माध्यम से एक एक रुपये के सिक्के इकट्ठा करते हुये बाबा साहब के नाम का एक हजार एक सौ ग्यारह किलो पीतल के सिक्के भारत सरकार को देंगे जिसमे सिर्फ एक ही सवाल होगा कि क्या देश में 2047 तक छुआछूत मुक्त भारत का सपना साकार होगा ? यह सिक्का 14 अगस्त तक गुजरात स्थित दलित शक्ति केंद्र अहमदाबाद में बनकर तैयार हो जायेगा जिसे देश के दलित संगठन 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को सौपेंगे। बाबा साहब डा. आंबेडकर की 131 वी जयंती के उपलक्ष्य में हम सब लोग प्रयागराज जिले के सभी गांव में यह कार्यक्रम करेंगे व लोगों को संदेश देंगे व उनका समर्थन लेंगे।     संयोजक रामबृज गौतम ने कहा की संवैधानिक मूल्यों समता स्वतंत्रता बंधुता व न्याय की अवधरणा से लोगों को जागरूक करने एवं डा. अम्बेडकर के मूल संदेश शिक्षित करो, संघर्ष करो व संगठित हो के संदेश को गांव गांव में पहुंचाकर हम सच्चे मायने में बाबा साहब के मिशन को पूरा कर सकते है। इस यात्रा के पहले चरण का समापन 14 अप्रैल को हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर लगने वाले समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला-2022 को सामूहिक रूप से आयोजित बाबा साहब डा. अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में होगा। जिले के सभी सामाजिक संगठनों,अंबेडकरवादियों एवं प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों से इस कारवा में पूर्वांचल दलित अधिकार मंच (पदम) से जुड़ने की अपील की गई।   आज की इस यात्रा में रामनरेश, मूलचन्द, फूलचन्द, अवधेश गौतम, धीरज, वंशराज, अजयराज, रामजग, रमाकांत, पंकज गौतम, अजय कुमार, ओम प्रकाश, शिवम गौतम, प्रदीप गौतम, शंकर लाल, संतोष कुमार, अनुराग वर्मा रीता, गायत्री, राजकुमारी, रंजना, उर्मिला के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...