शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार।  14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगो को अपने वादों का निस्तारण कराये जाने हेतु किया जाये जागरूक     मा0 जनपद न्यायाधीश श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरूवार को 14 मई, 2022 को आयोजन होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण व राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने हेतु जनपद न्यायालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मा0 जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायें, जिससे कि लोगो को आयोजित होेने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी हो सके तथा वे अपने लम्बित वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करा सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें परिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व सम्बंधी, बैंक के ऋण सम्बंधी वाद, विद्युत सम्बंधी वाद, फौजदारी वाद व आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले समस्त वादों का निस्तारण किया जायेगा। बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री मृदुल कुमार मिश्रा, प्रज्ञा सिंह द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद, जिला रोजगार अधिकारी श्री चंद्रकांत व जिला सूचना अधिकारी श्री इन्द्रमणि पाण्डेय, बीमा कम्पनी के अधिकारीगणों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...