बुधवार, 9 मार्च 2022

महिला दिवस पर नारी सम्मान का लिया संकल्प

 असबाबे हिन्दुस्तान 

      प्रयागराज,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। अखिल भारतीय महिला उत्थान समिति के सदस्यों ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर हर दिन नारी सम्मान का संकल्प लिया । स्टेशन रोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित नारी अधिकार एवं सम्मान संगोष्ठी में कहा गया कि देश भर में महिलायें घरेलू उत्पीड़न व हिंसा , मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का शिकार बनती हैं । महिला दिवस की सार्थकता सही मायनों में तभी संभव है जब इनके खिलाफ सख्त  कानून बने ।   इस मौके पर पर लीना वार्ष्णेय को  शैक्षिक , डा.सत्या पांडेय को राजनीति, संतोष चौरसिया को सामाजिक एवं पुष्पा स्वरूप को साहित्य जगत में उत्कृष्ठ कार्य हेतु  नारी शक्ति सम्मान से अलंकृत किया गया । भारत रत्न राजीव गांधी द्वारा महिला सशक्तिकरण और सभी क्षेत्रों में 33% आरक्षण के कदम की सराहना भी की गई । लड़की हूँ लड़ सकती हूँ के नारे को बुलंद करने वाली प्रियंका गांधी के नारे को भी सराहा गया ।  अध्यक्ष हरीकृष्ण चौरसिया ने सभी का स्वागत करते आभार व्यक्त किया ।  रंजना मालवीय, रेनू जावेद, सविता सिंह , दीवा सलाम , सुषमा जायसवाल, रेनू पाण्डेय, अलका केसरवानी, पुष्पा चौरसिया, अर्चना, गुंजन , कंचन केसरवानी आदि मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...