सोमवार, 21 मार्च 2022

माॅर्निंग वाकर्स ने उल्लास के साथ मनायी होली

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार । माॅर्निंग वाकर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आजाद पार्क में रंग-उमंग एवं   उल्लास के माहौल में होली का पर्व मनाया । रविवार को प्रातः वाकर्स ने अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे से खुशियाँ साझा की । अध्यक्ष किशोर वार्ष्णेय ने माॅर्निंग वाकर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और  मेजा के नव निर्वाचित विधायक संदीप पटेल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया । उपाध्यक्ष सियाराम केसरवानी एवं  लायंस क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने शाल ओंढाया । विधायक ने कहा कि होली के माध्यम से सदभाव के रंगों को और चटक किया जाये, यह सभी को समझना होगा । इस दिन सभी भेद अभेद हो जाते हैं ।

सदस्यों में दो साल बाद  कोरोना संकट का साया लगभग दूर होने के कारण जोश दिखा ।   पूर्व जिला जज ए.पी. सिंह , सीनियर एडवोकेट यशाथ॔, अनूप गुरु जी, सतीश केसरवानी, एच.के.चौरसिया , आर.के.एस. चौहान, सुषमा जायसवाल, सरदार एस के सरना, रवींद्र श्रीवास्तव, अशोक केसरवानी, जितेंद्र जायसवाल, हूब लाल ,    अलका, कंचन, बी.एल.आजाद , आर.के.प्रसाद, पी.सी.पटारिया आदि थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...