असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । माॅर्निंग वाकर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आजाद पार्क में रंग-उमंग एवं उल्लास के माहौल में होली का पर्व मनाया । रविवार को प्रातः वाकर्स ने अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे से खुशियाँ साझा की । अध्यक्ष किशोर वार्ष्णेय ने माॅर्निंग वाकर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मेजा के नव निर्वाचित विधायक संदीप पटेल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया । उपाध्यक्ष सियाराम केसरवानी एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने शाल ओंढाया । विधायक ने कहा कि होली के माध्यम से सदभाव के रंगों को और चटक किया जाये, यह सभी को समझना होगा । इस दिन सभी भेद अभेद हो जाते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें