असबाबे हिन्दुस्यातन
गराज ,निजी समाचार । जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री को पत्र लिखकर पेट्रोल एवं डीजल को जीएसटी के दायरे में लाए जाने की मांग की है श्री सिराज ने अपने पत्र में कहा है कि भारत में लगभग सभी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाया गया है परंतु पेट्रोल एवं डीजल को ऐसा क्या कारण था जिसे जीएसटी से अलग रक्खा गया है। पेट्रोल डीजल जीएसटी से बाहर होने के कारण लगातार महंगा हो रहा है जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है तथा गरीब व्यक्ति को भीषण महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है श्री सिराज ने मांग की है कि जिस प्रकार से लगभग सभी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लिया गया है उसी प्रकार से पेट्रोल एवं डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए यदि पेट्रोल और डीजल जीएसटी के दायरे में लाये जायेंगे तो पेट्रोल और डीजल सस्ता होगा इससे आम जनमानस पर महंगाई का असर कम पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें