कर्मचारी यूनियन संघ के अध्यक्ष सुनिल कुमार वर्मा ने किया बड़ी जीत का दावा
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। डायसीस ऑफ़ लखनऊ सीएनआई में जारी बिशप पद की दावेदारी की सुनवाई कल 9 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में होनी है जिसको लेकर डायसीस ऑफ़ लखनऊ कर्मचारी यूनीयन संघ ने अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में सिविल लाइन हनुमान मंदिर में आज शाम 7 बजे विशेष आरती तथा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया है । कर्मचारी यूनीयन संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने दावा किया है कि बिशप मोरिस दान को उच्च न्यायालय में बड़ी जीत हाँसिल होगी और तथाकथित पीटर बलदेव को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ेगा । वहीं कार्यक्रम के संयोजक राजू जॉर्ज ने मीडिया को बताया कि कर्मचारियों में बिशप दान की जीत को लेकर ख़ासा उत्साह देखा जा सकता है ।
आप को बताते चले की अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी पिछले कई सालों से पीटर बलदेव की कार्यप्रणाली तथा उत्पीड़न के विरोध में संघर्ष करते आ रहे हैं लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि बिशप मोरिस एडग़र दान की वापसी चल रहे संघर्ष पर विराम लगा सकती है । सुनील कुमार वर्मा ने हल्ला बोल खबर को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए धन्यवाद दिया साथ ही बिशप दान की आगामी जीत के लिए बधाई भी दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें