असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, शकील खान । थाना नैनी गंगोत्री नगर चौकी क्षेत्र में इंदल पुर चौराहा पर भयंकर जाम शाम होते ही रोज रोड पर जाम का लोगों को करना पड़ता है सामना गंगोत्री नगर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर लोगों को जाम से दिलाया निजात पटरियों पर अवैध तरीकों से चाय की दुकान तथा अलग-अलग प्रकार की दुकानो के कारण रास्ते में सभी लोग बाइक खड़ी कर चाय की चुस्की एवं सामान की खरीदारी करने के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ता है अक्सर जाम के कारण एक्सीडेंट होने के कारण लोग चोटिल भी होते हैं । वहीं गंगोत्री नगर चौकी इंचार्ज अपने हम राहियों के साथ पहुंचकर लोगों को दिलाई जाम से निजात वही सभी दुकानदारों को चौकी इंचार्ज द्वारा कुछ वाहनों का चालान भी किया गया कुछ लोग अपने वाहन को लेकर भागते हुए देखे गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें