रविवार, 6 मार्च 2022

अपने देश में ही हो सस्ती मेडिकल स्टडी की सुविधा : सिराज खान

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , निजी समाचार। यूक्रेन , रूस , फिलीपीन्स आदि देशों में छात्र मेडिकल की पढाई करने अपने मां बाप और वतन को छोड़ कर जाते हैं और संकट के समय ुका देखभाल करने वाला कोई नहीं होता है या सरकारी प्रयास समय पर न पहुंचने से उक्रेन जैसे हालत बन जाते हैं . आखिर भारत में ही विदेशों जैसी सस्ती मेडिकल की पढ़ाई का इंतजामात सरकारें क्यों नहीं करती हैं ? उपर्युक्त सवाल उठाते हुए जैक सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी और समाजसेवी सिराज खान ने कहा कि भारत में प्राइवेट संसथान में मेडिकल की शिक्षा पर करोड़ो रुपये लग जाते हैं और विदेशों में वही शिक्षा लेने पर लाखों में काम हो जाता है और उक्रेन के छात्र खुद बता रहे हैं कि उक्रेन जैसे छोटे देश में इफ्रास्ट्रक्टर भारत के संस्थानों से अच्छा है और सस्ती डिग्री है ।

भारत सरकार से जैक सेवा ट्रस्ट की मांग है कि भारत के हर जिले में मेडिकल कालेज सरकारी हो जिससे छात्रों को करोड़ो प्राइवेट संसथान में न खर्च करना पड़े और विदेश न जाना पड़े . सिराज खान के अनुसार जिस तरह से विदेशों में मेडिकल में प्रवेश के पूर्व कोई परीक्षा नहीं होती है वैसे ही भारत में भी व्यवस्था होनी चाहिए । उन्होंने सवाल उठाया कि अगर परीक्षा होती है तो केवल फॉर्म भरने वाले छात्र को प्राइवेट संसथान में प्रवेश कैसे मिल जाता है ? इसका मतलब कि परीक्षा केवल इसलिए होती है कि ताकि प्राइवेट संस्थानों को लाभ हो , उक्रेन संकट से सबक लेते हुए सरकार को जितने बच्चे मेडिकल की स्टडी करना चाहते हैं चाहे प्राइवेट संसथान हो या सरकारी संसथान हो मामूली खर्च लेना चाहिए . सिराज खान के अनुसार आज भारत में हजारों लोगों पर एक कुशल डॉक्टर हैं , अगर हर छात्र जो मेडिकल पढ़ना चाहता है वह करता है तो स्वस्थ भारत का निर्माण होगा और भारत आत्मनिर्भर बनेगा . मेडिकल और तकनिकी की शिक्षा मुफ्त हो इसके लिए जैक सेव ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा है । और मंगा किया है कि देश में ही उच्च स्तरीय मेडिकल स्टडी की सुविधा काम खर्च पर होना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...