असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच प्रयागराज के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह लगभग छह सौ से अधिक संख्या में उपस्थित महिलाओं व छात्राओं के बीच धूमधाम से तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में संपन्न हुआ तथा इस अवसर पर लगभग 400 महिलाओं व छात्राओं को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया जिसमें चिकित्सा, कोरोना योद्धा ,शिक्षिका ,कवित्री ,पत्रकार साहित्यकार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी, क्रीड़ा, काला व समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं शामिल रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद केसरी देवी पटेल ,विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री श्री भगवत सिंह ,आर यस वर्मा पूर्व कमिश्नर, डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय, अनीता सचान, डॉ पुष्पा पाल, डॉक्टर ईशान्यराज ,डॉ सुनीता प्रसाद ,डॉ अनीता सिंह ,कविता यादव त्रिपाठी, पार्षद कुसुमलता ,प्राचार्य शशिबाला चौधरी आदि रहे अध्यक्षता डॉ रश्मि शुक्ला जिला अध्यक्ष संस्था तथा संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल संस्था संरक्षक व स्नेह सुधा प्रवक्ता तथा संयोजक शिवा त्रिपाठी व अग्निशिखा मंच की महिलाओं ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ तत्पश्चात गणेश वंदना, सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दीक्षा, ज्योति ,तान्या, स्तुति आदि ने किया वाद्य गायन - बसंती हंस हंस कर बोली बयार होली ------गीत पर बच्चों ने लोगों को मन मुग्ध किया ढेर सारी तालियां बटोरी जिसमें सौम्य, नंदिनी, नीतू, यसी, प्रतिभा, दिव्यांशी, शिवानी, वर्षा आदि ने सुंदर प्रस्तुति दी तत्पश्चात काव्य पाठ कवित्री डॉक्टर मनोज मिश्रा, डॉक्टर कामिनी श्रीवास्तव, मिस्बाह इलाहाबादी ,विभा चौधरी, मंजू सिंह, स्नेह सुधा ,तन्वी पांडे ,भावना त्रिपाठी आदि ने रचनाएं पढ़ी जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया इस अवसर पर बच्चों ने नारी के नौ रूपों का प्रदर्शन कर महिषासुरमर्दिनि वध प्रस्तुत करते हुए शक्ति का प्रदर्शन किया जो बहुत ही मनोहारी रहा जिसमें तान्या पांडे व टीम के द्वारा प्रस्तुति की गई जिसकी पूरे कार्यक्रम में खूब प्रशंसा हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मंच से सम्मान पत्र द्वारा 400 महिलाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर वर्चुअल संदेश में मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने कहा की बड़ी खुशी हो रही है कि महिलाएं आज चारों ओर प्रगति कर रही है व सशक्त हो रही हैं यह शिक्षा संस्कार ऐसी सामाजिक संस्थाओं व सरकार की योजनाओं की प्रेरणा से संभव हो रहा है ऐसे कार्य क्रम होते रहने चाहिए साथ ही अभी ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागृति की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें