असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज शकील खान। प्रयागराज 263 शहर दक्षिणी विधानसभा के समाजवादी पार्टी बब्बन दुबे द्वारा प्रत्याशी रईस चंद्र शुक्ला ने 2022का मिशन को लेकर विधानसभा 263 शहर दक्षिणी नैनी क्षेत्रों फतेह मियां का पुरवा में एक जन समर्थन समारोह लोगों के बीच आयोजन कर जनसंपर्क किया कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद शाहिद बल्लू एडवोकेट द्वारा यूपी का जनादेश / आ रहे हैं अखिलेश का नारा के साथ 263 शहर दक्षिणी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बब्बन दुबे के नेतृत्व में प्रत्याशी रमेश चंद्र शुक्ला ने जन समर्थन समारोह नैनी क्षेत्र में किया तथा किसान मजदूर व्यापारियों माताओं बहनों बुजुर्ग नवयुवक बेरोजगार से मिलने के लिए घर-घर कर रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें