पूर्व विधायक हाजी परवेज़ और सपा प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला दक्षिणी विधान सभा के करामत चौकी पर जनसभा मे साझा किया मंच
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,मुख्य संवाददाता दबीर। समाजवादी पार्टी के शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के समर्थन मे चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन हज़ारों संख्या मे मोटरसाइकिल सवार लाल टोपी और सपाई झण्डे मे लैस सपा नेता और समर्थकों ने सड़कों व गलियों मे भ्रमण कर अन्तिम समय पर ताकत का ऐहसास कराया।वहीं करैली के करामत चौकी तीराहे पर महानगर सचिव मो०तहज़ीब अली के संयोजन मे विशाल जनसभा मे पूर्व सासंद सलीम शेरवानी ,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ,महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ,पूर्व नगर अध्यक्ष अब्दुल सलमान ,वरिष्ठ सपा नेता विनोद चन्द्र द्वबे ,पूर्व नगर अध्यक्ष मुश्ताक़ काज़मी ,बब्बन द्वबे ,हाजी सलामत उल्ला ,वरिष्ठ सपा नेत्रि सबीहा मोहानी आदि नेताओं ने भाजपा पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की बखिया उधेड़ी।हाजी परवेज़ ने मंच साझा करते हुए टिकट न मिलने की नाराज़गी दूर करते हुए अखिलेश यादव के रथ यात्रा के दौरान दिए गए सम्मान से गदगद होते हुए कहा की अब दक्षिणी से रईस चन्द्र शुक्ला की ऐतिहासिक जीत का सेहरा बंधने से कोई रोक नहीं सकता।शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस च्न्द्र शुक्ला ने वायदों की झड़ी लगाते हुए कहा की अखिलेश यादव ने अपने घोष्णा पत्र मे जो वायदे किए हैं उसका पालन तो सपा सरकार बनने पर होगा ही लेकिन मेरे द्वारा स्वयं से शहर दक्षिणी की जनता के लिए रोज़गार के अवसर मुहय्या कराए जायँगे। फैक्ट्रियों और शिक्षा के लिए उच्चकृत स्कूल कालेज की स्थापना अपने संसाधन से करुँगा।शहर दक्षिणी की खस्तहाल सड़कों को दुरुस्त कराना मेरी पहली प्राथमिक्ता होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें