असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। । कांग्रेसजनों ने भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है । पूर्व महापौर चौ. जितेन्द्र नाथ सिंह, राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी एवं परवेज़ सिद्दीकी , अजय श्रीवास्तव , अजय मिश्रा, केशव पासी आदि ने आवाज की साम्राज्ञी द्वारा भारतीय संगीत एवं कला जगत में 7 दशकों के लंबे समय के योगदान को अद्वितीय बताया । कहा कि उनके जैसा महान व्यक्तितव सैकड़ों सालों में पैदा होता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें