असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ए आई एम आई एम ने मंडल प्रयागराज के अंतर्गत प्रयागराज प्रतापगढ़ कौशांबी से अपने चार प्रत्याशी घोषित किए हैं प्रयागराज से विधानसभा 263 शहर दक्षिणी से मोहम्मद फरहान कौशांबी चाइल 253 विधानसभा से मोहिबुल हक प्रतापगढ़ विधानसभा 250 से अनिल सरोज विधानसभा 248 से इसरार अहमद प्रत्याशी घोषित किए गए इन सभी का नामांकन की तिथि 7 /8 फरवरी होगी उक्त विषय की जानकारी मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें