असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। आज शहर कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह की अध्यक्षता में सिविल लाइंस के सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर एक श्रद्धांजलि सभा सायंकाल ४.३० बजे आहूत हुई...जिसमें भारत रत्न सुर साम्राज्ञी राष्ट्र कोकिला लता मंगेशकर जी को इलाहाबाद के सैकड़ों संगीत प्रेमियों और राष्ट्र भक्तों ने नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने लताजी के निधन को संगीत जगत की हानि ही नहीं,,राष्ट्रीय शौर्य गीत के जज्बे की सबसे बड़ी हानि बताया,,शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा अंशुमन ने लता मंगेशकर जी को साक्षात् माता सरस्वती का प्रतिनिधि कहा । बाबा अभय अवस्थी ने कहा कि आज अजब इत्तेफाक है कि आज, एक तरफ "ऐ मेरे वतन के लोगों...जैसा अमर गीत गाने वाली लताजी का निधन हुआ है तो दूसरी ओर इसी अमर गीत के महान इलाहाबादी रचनाकार कवि प्रदीप की आज जयंती भी है।ऐसा लगता है कि आज लता जी का अमर सुर प्रदीप के अमर गीत में समाहित हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें