जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकायतों को समयावधि के अन्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने संगम सभागार के ऊपर स्थित नियंत्रण कक्ष(कंट्रोल रूम) का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आ रही शिकायतों के रजिस्टर को चेक किया तथा निस्तारण को समयावधि के अन्तर्गत करने के निर्देश दिये। तत्क्रम में उन्होंने एम0सी0एम0सी0 कमेटी द्वारा स्थापित टीवी चैनलों पर दर्ज की जा रही न्यूज आदि रजिस्टर को देखते हुए सम्बंधित को निर्देशित किया कि न्यूज चैनलों पर सूक्ष्मता पर नजर रखी जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें