असबाबे हिन्दुस्तान
रामबाग़ मे सेवा समिति विध्या मंदिर में शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के समर्थन मे
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दिनांक 24 फरवरी दिन ब्रहस्पतवार को साँय 4 बजे के पी कालेज ग्राऊण्ड पर निजि हेलीकॉप्टर से आगमन होगा।वहाँ से सीधे रामबाग़ मे सेवा समिति विध्या मंदिर में शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला के समर्थन मे ,पीडी टण्डन चौराहा (हनुमान मन्दिर) के पास शहर उत्तरी के प्रत्याशी सन्दीप यादव तथा लीडर प्रेस मैदान (रेलवे स्टेशन) मे शहर पश्चिमी की प्रत्याशी डॉ ऋचा सिंह के समर्थन मे अखिलेश यादव जनता से रुबरु होंगे।अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ से आए विधायक संजय लाठर ने महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के साथ जन्सम्पर्क स्थल और ऐयरपोर्ट तक का जायज़ा लिया।सभा स्थल व रथ के गुज़रने वाले क्षेत्रों मे गेट की उँचाई ,सड़को पर लगे बिजली के तारों के साथ तमाम तरहा की भ्रमण करते हुए कार्यक्रम की रुप रेखा तय की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें