असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार जैक सेवा ट्रस्ट ने केंद्र सरकार की प्रस्तावित लड़कियों की विवाह की आयु सीमा 21 वर्ष किए जाने का विरोध किया है जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने प्रधानमंत्री तथा मानवाधिकार को पत्र लिखकर कहा है कि यदि लड़कियों की विवाह की आयु की सीमा बढ़ाई जाती है तो समाज में बेहयाई बेशर्मी फैल सकती है। लड़कियां माता-पिता के लिए बोझ बन जायेगी तथा उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा श्री सिराज ने पत्र में कहा है कि यदि लड़कियों की विवाह की आयु सीमा बढ़ाई जाती है तो लड़कियां बही सकती हैं तथा उनके संबंध गैर लड़को से हो सकते हैं जो एक सामाजिक बुराई है श्री सिराज ने कहा कि यदि लड़कियों की विवाह की आयु सीमा बढ़ाई जाती है तो बलात्कार में वृद्धि हो सकती है श्री सिराज ने केंद्र सरकार से लड़कियों के विवाह की आयु सीमा को न बढ़ाये जाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें