मोबाइल फोन को पोलिंग बूथों के अंदर ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा-जिला निर्वाचन अधिकारी
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन में एडीजी जोन प्रेमप्रकाश, आई0जी श्री राकेश सिंह, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार के द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग किया, जिसमें एडीजी जोन ने अपने सम्बोधन में कहां कि चुनाव की तैयारी पहले से ही की जा रही है तथा काफी संख्या में लोगो को चिन्हित भी किया गया है। आप लोग भी ध्यान देंगे कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से चुनाव कार्यों में बाधा न पहुंचाए तथा सभी के साथ अच्छा बर्ताव किया जाये। कहीं भी कोई अवैध शराब आदि बिक्री न किया जाये। आईजी जोन डाॅ0 राकेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक चीजों पर सूक्ष्मता पूर्वक नजर रखनी चाहिए तथा किसी भी चुनाव को चुनौती पूर्वक मानकर करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें