रविवार, 13 फ़रवरी 2022

शहर दक्षिणी की समस्याओं के समाधान हेतु आप प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने जारी किया अपना स्थानीय गारंटी पत्र

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, निजी समाचार। शहर दक्षिणी के आप प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने सकारात्मक व जनहितकारी राजनीति की मिशाल पेश करते हुये आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधानसभा शहर दक्षिणी की समस्याओं के समाधान हेतु अपना स्थानीय गारंटीपत्र/घोषणापत्र जारी किया | पूरे उत्तर प्रदेश के लिये जारी पार्टी की गारंटी योजनाओं को सरकार बनने पर शतप्रतिशत लागू करने का ऐलान पार्टी के केंद्रीय एवं प्रादेशिक नेतृत्त्व ने पहले ही घोषणा कर दिया है जिसमें बिजली ,शिक्षा ,महिला सशक्तीकरण ,पुरानी पेंशन बहाली ,किसान गारंटी ,फरिश्ते योजना ,पुलिस सुधार ,शहादत को सलाम आदि गारंटी योजनायें शामिल हैं जिनके द्वारा व्यवस्था में आमूलचूल सकरात्मक बदलाव सम्भव होगा |इन गारंटी योजनाओं के साथ ही शहर दक्षिणी की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु आप प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद द्वारा जारी स्थानीय गारंटीपत्र/घोषणापत्र में लोगों के दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान कराने की बात की गई है जिनका समाधान चुनाव जीतने के एक साल के अंदर कराया जायेगा | नीय गारंटीपत्र के बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये डॉ0अलताफ अहमद ने बताया कि शहर दक्षिणी में खराब सड़क ,नाली ,सीवर लाइन ,कूड़ा उठाने की समस्या है जिसका समाधान होगा | करेली व करेलाबाग हर साल बाढ़ में डूब जाता है सरकार बनते ही इस क्षेत्र में बाढ़ से बचाव हेतु बांध का निर्माण कराया जायेगा | मलिनबस्ती के लोग जो आज भी झोपड़ी व गन्दगी में रहने को मजबूर हैं उनके लिये जहाँ झोपड़ी वहां पक्का मकान बनवाया जायेगा |  गो वंश जो सड़कों व गलियों में घूमते हुये गन्दगी व कचरे की पन्नी खाकर मर रहे हैं उन्हें गौशालाओं में स्थापित करायेंगे |शहर दक्षिणी के लिये एक हेल्प लाइन नंबर जारी करेंगे जिस पर क्षेत्र की समस्याओं की सूचना प्राप्त होने पर यथाशीघ्र उनका समाधान कराया जायेगा |

ई-रिक्शा चालकों के उत्पीड़न , उनके साथ हो रही नाइंसाफी व अत्याचार को रोकेंगे |सरकारी स्कूलों का सौन्दर्यीकारण  एवं कक्षाओं को नियमित कराया जायेगा |सरकारी अस्पतालों में हो रही अनियमितताओं को समाप्त करायेंगे जिससे हर गरीब को अच्छा व मुफ्त इलाज हो सके | हर वार्ड में एक कार्यालय खोलकर वहां आधारकार्ड, वृद्धा पेंशन ,वोटर कार्ड ,विधवा पेंशन आदि से सम्बंधित कागजात को निःशुल्क बनवाने की व्यवस्था करेंगे |  कोटेदार द्वारा बांटे जा रहे अनाज में हो रही गड़बड़ियों को दूर करेंगे |गरीब परिवार की महिलाओं के लिये स्वरोजगार की व्यवस्था करायेंगे जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें |शहर दक्षिणी की जनता के लिये 24 घण्टे निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था करेंगे |शहर दक्षिणी के कुछ मुहल्लों के कई क्षेत्रों में आज भी बिजली की व्यवस्था नहीं है जो वर्तमान सरकार की नीति व नीयति पर गम्भीर प्रश्न खड़ा करती है इस समस्या का समाधान कराया जायेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...