बुधवार, 19 जनवरी 2022

शंकरगढ़ थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह की सक्रियता से अवैध कारोबारियों में हड़कंप

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज रिपोर्ट शकील खान  शंकरगढ़ प्रयागराज पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस समय अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है । जिसके तहत पुलिस विभाग द्वारा सामूहिक रूप से उन क्षेत्रों का निरंतर दौरा किया जा रहा है । जहां पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है । इसी तारतम्य में शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में ग्रामीण इलाकों में पुलिस की गस्त बढ़ जाने से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है । वही ग्रामीण इलाकों में खुलेआम मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पुलिस की गाड़ी देखकर अपने घर छोड़ - छोड़ कर भागने लगे है । शंकरगढ़ थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह की सक्रियता की वजह से ग्रमीण इलाको में पूर्व में खुलेआम बिकने वाली अवैध शराब अब चोरी छिपे बेची जा रही है । मुखबिर की सूचना पर गौरा ग्राम के पास से शंकरगढ़ पुलिस द्वारा शराब तस्कर को धरदबोचा । जिससे शराब तस्कर के पास से 40 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की गई । मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार मांझी उर्फ गोटई पुत्र स्व० राम बहोर मांझी निवासी गौरा थाना शंकरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की । क्या कहते हैं शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लगते ही शंकरगढ़ पुलिस अलर्ट हो गई । चाकघाट बॉर्डर , पटहट बॉर्डर व टकटई  बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर सतर्कता बढ़ा दी गई है । बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है । अवैध शराब कारोबारियों को लेकर शंकरगढ़ पुलिस की विशेष नजर रखी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...