असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,निजी समाचार। रेलवे पेंशनर्स की बैठक अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज के तत्वावधान में लोको कॉलोनी सिविल लाइंस प्रयागराज में बड़ी संख्या में उपस्थित रेलवे पेंशनर्स के बीच संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजबली शर्मा संचालन सुशील कुमार श्रीवास्तव व संयोजन सरजीत सिंह व समिति के लोगों ने किया विशेष अतिथि के तौर पर यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल शामिल हुए बैठक की शुरुआत भारत माता की जय रेलवे पेंशनर जिंदाबाद पेंशनर एकता जिंदाबाद के नारों के साथ शुरू हुई बैठक के दौरान राजबली शर्मा ने पिछली बैठक की कार्यवाही की जानकारी देते हुए पेंशनर दिवस की सफलता की भूरी भूरी प्रशंसा किया व संगठन के मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाते रहने को कहा कोरोना से बचाव के लिए सभी को जागरुक किया गया मास्क जरूर लगाएं, हाथ सैनिटाइज करते रहे तथा भीड़भाड़ से दूर रहे, दूरी बनाकर कार्य करें क्योंकि आप सभी पेंशनर्स वरिष्ठ नागरिक है इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें