मंगलवार, 18 जनवरी 2022

अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति की बैठक हुई संपन्न पेंशनर्स एकता पर रहा जोर

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,निजी समाचार। रेलवे पेंशनर्स की बैठक अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज के तत्वावधान में लोको कॉलोनी सिविल लाइंस प्रयागराज में बड़ी संख्या में उपस्थित रेलवे पेंशनर्स के बीच संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजबली शर्मा संचालन सुशील कुमार श्रीवास्तव व संयोजन सरजीत सिंह व समिति के लोगों ने किया विशेष अतिथि के तौर पर यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर एसोसिएशन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल शामिल हुए बैठक की शुरुआत भारत माता की जय रेलवे पेंशनर जिंदाबाद पेंशनर एकता जिंदाबाद के नारों के साथ शुरू हुई बैठक के दौरान राजबली शर्मा ने पिछली बैठक की कार्यवाही की जानकारी देते हुए पेंशनर दिवस की सफलता की  भूरी भूरी प्रशंसा किया व संगठन के मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाते रहने को कहा कोरोना से बचाव के लिए सभी को जागरुक किया गया मास्क जरूर लगाएं, हाथ सैनिटाइज करते रहे तथा भीड़भाड़ से दूर रहे, दूरी बनाकर कार्य करें क्योंकि आप सभी पेंशनर्स वरिष्ठ नागरिक है इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है।

आपकी एकता सेवा समर्पण से ही पेंशनर दिवस समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ जिसकी चहुं ओर प्रशंसा है तथा 27 मांगों का मांग पत्र प्रधानमंत्री, पेंशन मंत्रालय, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदि को प्रेषित किया गया है जिस पर विचार हो रहा है तथा राज्य कर्मचारी व पेंशनर्स की पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना को प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर लिया व इसे लागू कर दिया यह संगठन के संघर्ष की विजय है इसलिए सभी पेंशनर्स एकजुट हो तभी आप का कल्याण होगा इस अवसर पर अन्य सभी वक्ताओं ने संगठन की मजबूती और पेंशनर्स एकता पर जोर दिया बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,सुशील कुमार श्रीवास्तव, राजबली शर्मा ,सर्वजीत सिंह ,लियाकत अली, सक्तेश्वर प्रसाद ,सैयद अली सफदर, हरिश्चंद्र ,विश्वनाथ ,रमेश कुमार ,संतोष कुमार ,विनोद कुमार ,योगेश कुमार पांडे, द्वारका प्रसाद सक्सेना, रमेश आदि कई लोग शामिल रहे अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजबली शर्मा ने किया व बैठक का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...